NationalTop News

ईरानी को I&B, तोमर को MoUD का अतिरिक्तर प्रभार

ईरानी को I&B तोमर को MoUD का अतिरिक्त प्रभार, एम. वैंकेया नायडू उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवारsmriti irani narendra tomar

नई दिल्ली| एम. वैंकेया नायडू के राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित होने के एक दिन बाद मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का प्रभार सौंप दिया। वहीं, शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार नरेंद्र सिंह तोमर को सौंपा गया है। शहरी विकास मंत्रालय का प्रभार भी नायडू के हाथों में ही था।

ईरानी को I&B तोमर को MoUD का अतिरिक्त प्रभार, एम. वैंकेया नायडू उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार
smriti irani narendra tomar

मोदी ने ट्वीट किया, “एम. वैंकेया नायडू ने मंत्री पद की जिम्मेदारियों से इस्तीफा दे दिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार स्मृति ईरानी को दिया गया है।”

यह भी पढ़ें- कश्मीर में घुसपैठ की कोशिश, मारे गए दो आतंकवादी

उन्होंने कहा, “एमओयूडी (शहरी विकास मंत्रालय) का अतिरिक्त प्रभार तोमर को सौंपा गया है।” ईरानी पहले से ही वस्त्र मंत्रालय की, जबकि तोमर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के प्रभारी हैं।

=>
=>
loading...