RegionalTop News

बिहार में बस व ऑटो की टक्कर, 10 की मौत

डंपर ने कार को मारी टक्कर, पांच की मौतACCIDENT logo

बिहार में वैशाली जिले में हुई यह दुर्घटना

हाजीपुर| बिहार में वैशाली जिले के सराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक यात्री बस और ऑटो के बीच हुई टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

बिहार में वैशाली जिले में हुई दुर्घटना, बिहार में बस व ऑटो की टक्कर में 10 की मौत
ACCIDENT logo

पुलिस के अनुसार, हाजीपुर से एक ऑटो यात्रियों को लेकर सराय की ओर जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या 77 पर सराय पुरानी बाजार के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक यात्री बस ने ऑटो को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें- सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री नर बहादुर भंडारी का निधन

इस दुर्घटना में घटनास्थल पर ही नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो में क्षमता से अधिक यात्री बैठे हुए थे। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में घायल तीन यात्रियों को इलाज के लिए बिहार के हाजीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सभी मृतक सराय या इसके आसपास के गांवों के बताए जा रहे हैं।

=>
=>
loading...