RegionalTop News

हिमाचल प्रदेश में महसूस किए गए भूकंप के झटके

हिमाचल प्रदेश, भूकंप, मौसम विभाग , चंबा , जम्मू एवं कश्मीर सीमा

प्रदेश के इस क्षेत्र में पहले भी आ चुके हैं लगातार कई महीने

शिमला। हिमाचल प्रदेश के चंबा में बुधवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इससे पहले भी इस इलाके में मई महीने में भी लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।हिमाचल प्रदेश, भूकंप, मौसम विभाग , चंबा , जम्मू एवं कश्मीर सीमास्थानीय मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया, “शाम 7.18 बजे रिक्टर पैमाना पर 3.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।” उन्होंने कहा कि चंबा में किसी भी तरह के जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है। अधिकारी ने कहा कि भूकंप का अधिकेंद्र जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर स्थित चंबा इलाके में था।

प्रत्येक दिन भूंकप के दो झटके आए थे। 14 जून को भी भूकंप के हल्के झटके आए थे। साल 1905 में हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा घाटी में सबसे अधिक विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से ज्यादा लोग मारे गए थे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal