Business

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 60 अंक ऊपर

मुंबई| देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 60.23 अंकों की तेजी के साथ 32,575.17 पर और निफ्टी 37.55 अंकों की तेजी के साथ 10,114.65 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 64.86 अंकों की तेजी के साथ 32,579.80 पर खुला और 60.23 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 32,575.17 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,632.02 के ऊपरी स्तर और 32,462.25 के निचले स्तर को छुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 19 शेयरों में तेजी रही। मारुति (1.96 फीसदी), हीरो मोटोकार्प (1.85 फीसदी), विप्रो (1.82 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.77 फीसदी) और डॉ. रेड्डी (1.73 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के गिरावट वाले सेक्टरों में ल्यूपिन (2.44 फीसदी), ओएनजीसी (1.09 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.93 फीसदी), एशियन पेंट (0.92फीसदी) और एचडीएफसी (0.82 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई के मिडकैप सूचकांक में तेजी व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 68.74 अंकों की तेजी के साथ 15,458.31 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 18.73 अंकों की गिरावट के साथ 16,074.83 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 23.95 अंकों की तेजी के साथ 10,101.05 पर खुला और 37.55 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,114.65 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,128.60 के ऊपरी और 10,065.75 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 15 में तेजी रही। ऑटो (1.57 फीसदी), धातु (1.02 फीसदी), उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.88 फीसदी), तेल एवं गैस (0.36 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.28 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में- उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.75 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (0.37 फीसदी), दूरसंचार (0.37 फीसदी) और वित्त (0.08 फीसदी) प्रमुख रहे।

बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा। कुल 1,030 शेयरों में तेजी और 1,656 में गिरावट रही, जबकि 153 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

=>
=>
loading...
Dileep Kumar
the authorDileep Kumar