NationalTop News

उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरु, नतीजे शाम तक

उपराष्ट्रपति, नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री, एम. वेंकैया नायडू, गोपालकृष्ण गांधी, राजग

नई दिल्ली।  देश के उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान शुरू हो गया। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मतदान किया। मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और यह शाम पांच बजे तक जारी रहेगा।

वोटों की गिनती शाम को होगी। परिणाम की घोषणा भी शनिवार को ही हो जाएगी। उपराष्ट्रपति पद के लिए सत्तारूढ़ राजग के उम्मीदवार एम. वेंकैया नायडू का विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी से मुकाबला है।

लोकसभा में राजग के स्पष्ट बहुमत को देखते हुए नायडू की उम्मीदवारी काफी मजबूत है। साथ ही उन्हें दक्षिण की कुछ राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन प्राप्त है। वेंकैया नायडू ने मदतान के पूर्व कहा- मैं किसी व्यक्ति विशेष या किसी पार्टी के ख़िलाफ़ नहीं लड़ रहा हूं।

मैं भारत के उप-राष्ट्रपति पद के लिए लड़ रहा हूं। मैं पार्टी का आदमी नहीं हूं। ज़्यादातर राजनीतिक दल मुझे समर्थन कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि वे मुझे ही वोट देंगे।”

 

 

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal