Gadgets

आईफोन का स्मार्ट केस लॉन्च, उठाए अब एंड्रॉड का मजा

आईफोन, एंड्रॉएड फीचर्स, स्मार्ट केस, मीसूट ,ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, येरहा डॉट काम

नई दिल्ली। अगर आप आईफोन  इस्तेमाल करते हैं, लेकिन एंड्रॉएड फीचर्स नहीं होने का पछतावा करते हैं, तो अब आपके लिए एक नया ‘कवच’ आया है, जो आपको दोनों की सुविधा देने का दावा करता है।

दिल्ली के ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म येरहा डॉट कॉम ने शुक्रवार को ‘मीसूट’ नामक एक आईफोन केस लांच किया है। दो सिमों वाला यह ‘स्मार्ट केस’ आईओएस और एंड्रॉएड दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।आईफोन, एंड्रॉएड फीचर्स, स्मार्ट केस, मीसूट ,ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, येरहा डॉट काम

9,990 रुपये कीमत के मीसूट केस को आईफोन 6 और 6एस पर उपयोग किया जा सकता है। इसमें 1,700 एमएएच क्षमता की बैटरी लगी हुई है।

येरहा डॉट कॉम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मणिकांत जैन ने बताया है कि आईफोन के लिए एक कवच,  मीसूट दो स्मार्टफोन को खरीदने जैसा है, लेकिन दोनों को नहीं ढोने की आजादी के साथ।

यह डिवाइस लाइटिंग पोर्ट की मदद से आईफोन से कनेक्ट होता है और ‘एपस’ लांचर के साथ आईफोन पर एंड्रोएड ओएस चलता है। आईफोन6 और 6एस पर मीसूट ओएस 1.0 से आईओएस में एंड्रायड चलाने की सुविधा मिलती है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal