Uttar Pradesh

पीलीभीत में आदमखोर बाघ ने मचाई दहशत, नहीं आया हथिनियों के भी हाथ

पीलीभीत में आदमखोर बाघ ने मचाई दहशत, नहीं आया हथिनियों के भी हाथ

लखनऊ। यूपी के पीलीभीत जिले में पिछले दो महीने से एक नरभक्षी बाघ की वजह से यहां के लोग दहशत में आ गए हैं। इस नरभक्षी ने दो दिनों में दो लोगों को अपना शिकार बनाया है। वन विभाग की टीम ने 48 घंटे से ज्यादा का ऑपरेशन चलाकर इसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही।पीलीभीत में आदमखोर बाघ ने मचाई दहशत, नहीं आया हथिनियों के भी हाथवन संरक्षक वीके सिंह ने बताया कि जिला बरेली, शाहजहांपुर व बदायू से 15 सदस्यीय टीम को पीलीभीत बुलाया गया है। इस टीम की मदद से बाघ को पकड़ने की कवायद एक बार फिर शुरू की जाएगी। इसी महीने जाहानाबाद इलाके के अडोली गांव में हाल ही में एक 28 साल का युवक बाघ का शिकार हुआ है।

इसके साथ ही ग्राम सरेन्दा पट्टी में खेत पर गए किसान शमशुल भी बाघ के चंगुल से बच नहीं पाया। इस तरह दो दिन में लगातार हुी हुई दो मौत के बाद बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

इतना ही नहीं, इसकी सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने ट्रेंक्यूलाइज करने के लिए पवनकली और गंगाकाली हथिनियों को बुलाया। शाम होने की वजह से ये तरकीब भी काम नहीं आई।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal