International

चीन की अमेरिका को धमकी, उत्तर कोरिया पर हमला किया तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

चीन, अमेरिका, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, डोनाल्ड ट्रंप

 

बीजिंग| चीन ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि अगर उसने उत्तर कोरिया पर हमला किया तो वह चुप नहीं बैठेगा| चीन ने कहा कि अगर अमेरिका ने ऐसा किया तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे| हालांकि चीन ने यह भी साफ़ कर दिया है कि अगर पहले उत्तर कोरिया ने अमेरिका पर हमला किया तो वह इस मामले से दूर रहेगा|

  • चीन, अमेरिका, उत्तर कोरिया, दक्षिण कोरिया, डोनाल्ड ट्रंप

चीन के एक सरकारी अखबार में कहा गया है कि अगर अब उत्तर कोरिया ने मिसाइल परीक्षण किया तो इसे अमेरिका और उसके सहयोगी देशों को धमकी माना जाएगा| ऐसे में चीन इस मामले में दखल नहीं देगा| अगर अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने मिलकर उत्तर कोरिया पर हमला करने की सोची तो बीजिंग इस मामले पर चुप नहीं बैठेगा|

ट्रंप ने दी थी उत्तर कोरिया को धमकी

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बीते दिनों उत्तर कोरिया को चेतावनी देते हुए कहा था कि वह वहां इतने बम गिराएंगे जिसे पहले दुनिया ने कभी नहीं देखा होगा| वहीँ, डोनाल्ड ट्रम्प को जवाब देते हुए उत्तर कोरिया की पीपुल्स आर्मी कमांडर ने यहां तक कह डाला था कि ट्रंप जैसे व्यक्ति केवल शक्ति की भाषा समझते हैं| उन्हें उन्ही की भाषा में जवाब दिया जाएगा|

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal