National

पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी, ये बने नए चेयरमैन

पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी, ये बने नए चेयरमैन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सेंसर बोर्ड संस्कारी ‘बाबूजी’ यानी चेयरमैन पद से पहलाज निहलानी की छुट्टी कर दी है। निहलानी की जगह प्रसून जोशी को नया चेयरमैन बनाया गया है। वहीं एक्ट्रेस विद्या बालन को बोर्ड का सदस्य बनाया गया है। बता दें कि निहलानी के कार्यकाल के दौरान लगातार कई निर्देशकों ने फिल्मों पर अनावश्यक कैंची चलने की शिकायत दर्ज कराई थी।पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से छुट्टी, ये बने नए चेयरमैनपहलाज निहलानी ने 19 जनवरी 2015 को कामकाज संभाला था और उनका कार्यकाल 2018 तक था लेकिन एक साल पहले ही उन्हें उनके पद से हटा दिया गया। तब से ही वो अपने कामकाज करने के तरीके से लगातार विवादों में रहे। फिल्मों को सर्टिफिकेट देने और उनमें कट्स के सुझाव के कारण वे अक्सर चर्चाओं में रहे। निहलानी उड़ता पंजाब, लिपस्टिक अंडर माई बुर्का, इंदु सरकार और बाबू मोशाय बंदूकबाज जैसी फिल्मों को लेकर कंट्रोवर्सी में रहे।

इसके अलावा कई बार अपने बयानों को लेकर भी उन्हें कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। मार्च 2015 में चीफ बनते ही उन्होंने 70 से ज्यादा कट्स के बावजूद फिल्म ’50 शेड्स ऑफ ग्रे’ को हरी झंडी नहीं दी। ऐसे ही अनुष्का शर्मा की फिल्म ‘एनएच 10 ‘ को 9 कट्स के बाद ए सर्टिफिकेट दिया था। हाल ही में ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ जैसी स्वच्छता अभियान पर आधारित फिल्म को भी आठ कट के बाद पास किया गया था।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal