International

रूस के युद्धक विमानों ने सीरिया में 5,000 से अधिक हवाई हमले किए

230124मॉस्को। रूस के युद्धक विमानों ने सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए जाने के बाद 100 दिनों में कुल 5,662 हवाई हमले किए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। रूस के रक्षा मंत्रालय के मुख्य संचालक निदेशालय के प्रमुख सर्गेइ रूदस्कोई ने बताया कि इनमें 145 हमले मिसाइल और लंबी दूरी के बमवर्षकों से किए गए। इस दौरान 97 क्रूज मिसाइलें भी दागी गईं।

रूदस्कोइ ने कहा, “रूसी वायुसेना ने सीरिया में इन 100 दिनों की अवधि में आईएस के कब्जे से 217 शहरों और 1,000 वर्गकिलोमीटर से अधिक के भूभाग को मुक्त कराया।” गौरतलब है कि रूसी वायुसेना ने 30 सितंबर, 2015 को सीरिया में आईएस के ठिकानों पर हवाई हमले करने शुरू किए थे।

=>
=>
loading...