Jobs & Career

बिहार बोर्ड: 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव

बिहार बोर्ड, 10वीं और 12वीं, मैट्रिक , इंटर के छात्र, मॉडल प्रश्न पत्र, CBSE

पटना। बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिए गए हैं। CBSE की तर्ज पर बिहार बोर्ड के छात्रों को भी ज्यादा अंक मिल सकें, इसके लिए इस तरह का बदलाव किया गया है।बिहार बोर्ड, 10वीं और 12वीं, मैट्रिक , इंटर के छात्र, मॉडल प्रश्न पत्र, CBSEर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इसपर मुहर लगाई है। अगले साल की परीक्षा से नए पैटर्न पर ही परीक्षा रखी जाएगी। आपको बता दें कि इस साल इंटर का रिजल्ट बहुत खराब हुआ था। 65% छात्र फेल हो गए थे। 10सवीं में भी ग्रेस देने के बाद 50% छात्र ही पास हो सके थे। इसके बाद स्कूलों की व्यवस्था पर कई तरह के सवाल उठाए जाने लगे थे। बिहार बोर्ड में 10वीं और इंटर को मिलाकर 30 लाख छात्र शामिल होते हैं।

प्रश्नों के प्रारूप में बदलाव के अलावा छात्रों को मॉडल प्रश्न पत्र का कई सेट वेबसाइट पर पहले ही उपलब्ध करा दिया जाएगा। इससे छात्र पहले से ही बेहतर तरीके से तैयारी कर सकेंगे।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal