Regional

15 साल के लड़के ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 45 लाख के हीरे उसके मालिक को लौटाए

सूरत। गुजरात के सूरत में एक चौकीदार और उसके बेटे ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जिसे पूरा देश सलाम कर रहा है। चौकीदार और उसके बेटे ने सूरत के व्यवसाई को उसके 45 लाख के हीरे लौटा दिए।

दरअसल, हीरे के कारोबारी मनसुखभाई सवालिया किसी काम से बाहर गए हुए थे इसी दौरान उनकी जेब से हीरे की थैली गिर गई। बाद में जब उन्हें इस बात का पता चला तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने अपनी हीरे की थैली को खोजने की बहुत कोशिश की लेकिन उन्हें कोई सफलता नहीं मिली।

इस बीच 15 साल के एक लड़के विशाल को रोड पर यह थैली पड़ी हुई मिली। विशाल इस थैली को लेकर अपने पिता फूलचंद के पास गया, जिसके बाद उन्होंने हीरे अपने पास रखने की जगह थैली को सूरत हीरा संघ को लौटा दिए जिसने उन्हें उसके मालिक को सौंप दिया।

पिता-पुत्र की ईमानदारी को देखते हुए सूरत में आयोजित एक कार्यक्रम में संघ ने विशाल उपाध्याय और उसके पिता फूलचंद को हीरे की थैली लौटाने के लिए सम्मानित किया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH