InternationalTop News

सितंबर में शुरू की जाएगी दुनिया की सबसे तेज दौड़नेवाली ट्रेन

चीन, दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, फुक्शिंग, बीजिंग , शंघाई , चीन रेलवे प्राधिकरण, बुलेट ट्रेन

बीजिंग। अगले महीने यानी सितंबर में दुनिया की सबसे तेज ट्रेन का प्रक्षेपण किया जाएगा। ये ट्रेन टीन लाने वाला है। बीजिंग से शंघाई तक की दूरी को एक घंटे तक कम करेगी। चीन, दुनिया की सबसे तेज ट्रेन, फुक्शिंग, बीजिंग , शंघाई , चीन रेलवे प्राधिकरण, बुलेट ट्रेनकई सफल प्ररीक्षणों के बाद ‘फुक्शिंग’ नाम की ये ट्रेन सितंबर 21 से 350 से लेकर 400 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। चीन रेलवे प्राधिकरण के मुताबिक इस तरह की कुल 7 ट्रेनों को प्रक्षेपित किया जाएगा। ये सभी जो दोनों शहरों के बीच 14 बार यात्रा करते हुए कुल 1,318 किलोमीटर तक का सफर तय दौड़ेगी।

यह ट्रेन 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ने वाली इसके पिछले संस्करण से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेजी से दौड़ेगी। चीन में बने इस नए बुलेट ट्रेन की खास बात यह है कि आपातकाल के दौरान ट्रेन की रफ्तार अपने  आप धीमी  हो जाएगी। चीन में रेल का प्रसार विश्व में सबसे बड़ा है। इसमें कुल वैश्विक आबादी के लगभग 60 प्रतिशत लोग सफर करते हैं।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal