International

चीन चाहता है ब्रिक्स की सफलता

बीजिंग, 23 अगस्त (आईएएनएस)| चीन ने बुधवार को कहा कि उसे उम्मीद है कि आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन सभी पक्षों के ठोस प्रयासों के साथ सफल रहेगा।

चीन के विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी इस सवाल के पूछे जाने पर दी कि भारत और चीन के बीच डोकलाम पर जारी तनाव के बीच क्या भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शियामेन में होने वाले इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे?

विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, चीन को विश्वास है कि सभी पार्टियों के ठोस प्रयासों के साथ शिखर सम्मेलन सफल रहेगा और ब्रिक्स संबंधों को नई ऊचाइयों पर पहुंचाएगा।

हुआ ने कहा, शियामेन में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोरों पर है। आपने भारतीय सेना द्वारा अवैध घुसपैठ का उल्लेख किया है। हमारा रुख इस पर बिल्कुल स्पष्ट है।

उन्होंने कहा, सभी (भारतीय) सैनिकों और उपकरणों की बिना शर्त वापसी होनी चाहिए। वही, इस विवाद के निपटाने का आधार होगा।

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 3 से 5 सितंबर तक शियामेन में किया जाएगा।

=>
=>
loading...