BusinessTop News

क्या आपने देखा 200 रु का नया नोट, RBI कल करेगा जारी

मुंबई| आरबीआई ने गुरुवार को कहा कि 200 रुपये का नोट शुक्रवार से प्रचलन में आ जाएगा। महात्मा गांधी (नवीन) सीरीज वाले 200 रुपये के नोट पर रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे और ये शुरुआत में आरबीआई के चुनिंदा कार्यालयों और कुछ बैंकों द्वारा जारी किए जाएंगे। इस नोट के पिछले हिस्से में सांची के स्तूप का रूपांकन होगा और यह हल्के पीले रंग का होगा।

एक्सपर्ट्स का कहना है कि 200 रुपए के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना और कालेधन को रोकना है। इन नोटों की ब्लैक मार्केटिंग न हो इसके लिए आरबीआई पूरी तरह से तैयार है।

बता दें कि 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है इसलिए आरबीआई का मानना है कि 200 रुपए का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी, साथ ही खुले पैसों को लेकर हो रही दिक्कत से लोगों को छुटकारा मिलेगा। ऐसा पहली बार होगा कि 200 रुपए का नोट आएगा। आपको बता दें कि आरबीआई इससे पहले 50 रु के नए नोट लाने का एलान कर चुका है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH