International

सेलिन डियोन के भाई डैनियल डियोन नहीं रहे

Daniel Dion, brother of Celine Dion

Daniel Dion, brother of Celine Dion

मॉन्ट्रियल | गायिका सेलिन डियोन के दुखों का अंत होता नहीं दिख रहा है। दो दिन पहले कैंसर की वजह से पति रेने एंजेलिल को खोने वाली डियोन के भाई डैनियल डियोन भी नहीं रहे। वह 59 साल के थे। डैनियल के निधन की पुष्टि डियोन के प्रवक्ता फ्रान्सिने चैलॉल्ट के कार्यालय की ओर से की गई। मशहूर फिल्म ‘टाइटेनिक’ के ‘माय हार्ट विल गो ऑन’ गाने को अपनी आवाज से अमर बनाने वाली गायिका डियोन के पति रेने एंजेलिल (73) का 14 जनवरी को निधन हो गया। वह भी गले के कैंसर से जूझ रहे थे।

वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, डैनियल ने शनिवार सुबह मॉन्ट्रियल शहर स्थित अपने परिवार के पैतृक घर में अंतिम सांस ली। अंतिम समय में उनकी 89 वर्षीया मां सहित बाकी परिजन उनके साथ थे। डैनियल के परिवार में बेटियां- वैलेरी व मैरी-मिशेल और उनके नाती-पोते मैट्सि व लौरिन हैं।
डियोन की बहन क्लौडेटे ने पूर्व में कहा था कि शायद डैनियल की जिंदगी के गिने-चुने दिन बचे हैं।

=>
=>
loading...