Science & Tech.

भारत में बनी दुनिया की सबसे बेहतरीन ‘स्नाइपर राइफल’, जानें खासियत

स्नाइपर राइफल, भारत , ईशापुर , भारतीय सेना, निशानेबाजी, हेक्लर एंड कोच , इंसास राइफल , भारतीय सुरक्षाबल,

नई दिल्ली। सेना या पुलिस में स्नाइपर की जिम्मेदारी को ध्यान में रखते हुए भारत को एक नई उपलब्धि मिली है। बंगाल की ईशापुर आयुध फैक्टरी ने दुनिया की सबसे बेहतरीन राइफल बना ली है। वहीं अभी तक विदेशों से मंगाई गई रायफल ही स्नाइपर को दी जाती रही है।

दुश्मनों के छक्के छुड़ाने वाली इस दमदार राइफल को अब कोलकाता पुलिस अपने हथियार में शामिल करने जा रही है। भारत के स्नाइपर जर्मनी में बनी हेक्लर एंड कोच यानी H&N राइफल का इस्तेमाल करते रहे हैं। वहीं ईशापुर में जो राइफल बनाई गई है उसकी कीमत जर्मनी की राइफल से एक तिहाई कम।

इसके साथ ही ये राइफल काफी हल्की है और इसकी दूर तक मारक क्षमता है। आज इस राइफल को फैक्टरी की ओर से लॉन्च कर दिया जाएगा। इससे पहले इसी फैक्टरी में बनी इंसास राइफल का भारतीय सुरक्षाबल इस्तेमाल करते हैं। इस राइफल ने कारगिल के युद्ध में बड़ी भूमिका निभाई थी।

इस वजह से खास है ये राइफल

7.62 एमएम की इस इस राइफल की कीमत 2.5 लाख रुपए है। इसका वजन 6.7 किलोग्राम है और 800 मीटर तक मार सकती है। वहीं जर्मनी की एच एंड की कीमत इससे तीन गुना ज्यादा है। इसका वजन 7.2 किलोग्राम है और 500 मीटर तक ही मार कर सकती है।

=>
=>
loading...
Sudha Pal
the authorSudha Pal