Science & Tech.

एक मच्छर भी बंद करा सकता है आपका ट्विटर अकांउट

अकांउट, मच्छर, फोटो ट्वीट, ट्विटर

मच्छर मारना एक व्‍यकित को उस वक्‍त भारी पड़ गया, जब उसने मारे गए मच्छर की फोटो ट्वीट कर दी। इस पोस्ट के बाद ट्विटर ने उस शख्स को अपने प्लेटफॉर्म पर बैन कर दिया। यह किस्‍सा जापान का है। एक यूजर @nemuismywife टीवी देख रखा था कि तभी एक मच्छर ने उसे काट लिया।

उस व्यक्ति ने मच्छर मारने के बाद एक ट्वीट कर मरे मच्छर की फोटो भी जोड़ दी। इसके बाद उस व्यक्ति को टि्वटर से मैसेज मिला। इसमें कहा गया है कि उसके ट्विटर अकाउंट को फ्रीज कर दिया गया है। साथ ही इसे रिएक्टिवेट नहीं किया जा सकता है। हालांकि, उस व्यक्ति ने भी हार नहीं मानी और @DaydreamMatcha नाम से एक नया ट्विटर अकाउंट बना डाला।

नाराजगी में किए गए उस व्यक्ति के ट्वीट को 31 हजार से ज्यादा बार रीट्वीट किया गया। साथ ही 27 हजार से ज्यादा ट्विटर यूजर्स ने इसे लाइक किया। यूजरों का ऐसा रिएक्शन देखकर लगता है कि वह भी ट्विटर के इस फैसले से खुश नहीं हैं। ट्विटर ने अपने प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन गाली–गलौज और उत्‍पीड़न रोकने को कई कदम उठाए हैं।

 

=>
=>
loading...