Science & Tech.

चुपके-चुपके कौन देख रहा आपकी whatsapp प्रोफाइल, ऐसे करें पता

नई दिल्ली। व्हाट्सएप के दुनिया भर में करोड़ों यूज़र्स है जिस कारण यह सोशल नेटवर्किंग एप अपने ग्राहकों को नई-नई तकनीक समय समय पर देता रहता है। व्हाट्सएप पर आप किसी यूजर का लास्ट सीन देख सकते हैं। उसका स्टेटस देख सकते हैं। उसकी प्रोफ़ाइल देख सकते हैं, लेकिन व्हाट्सएप अभी तक ऐसा कोई फीचर लेकर नहीं आया है जिससे पता चल सके आपकी प्रोफ़ाइल चुपके-चुपके कौन देख रहा है। बता दें कि एक पुरानी सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट में ऐसा फीचर हुआ करता था। उसमें आसानी से पता चल जाता था कि आपकी प्रोफ़ाइल किसने विजिट की है। फेसबुक में भी ऐसा कोई फीचर नहीं है।

भले ही ऐसा फीचर व्हाट्सएप ने न लॉन्च किया हो लेकिन एक ऐसी एप है जिसको इंस्टाल कर आप आप यह जान सकते हैं को आपकी प्रोफ़ाइल कौन देख रहा है। इस एप का नाम Whats Tracker है। इसे गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। इसका प्रो और पेड वर्जन भी उपलब्ध है।

इसके प्रो वर्जन के जरिए यूजर्स 7 दिन पहले तक का डाटा (आपकी प्रोफाइल पर किसने विजिट किया) देख सकते हैं। वहीं, पेड वर्जन के जरिए यूजर्स को रियल टाइम जानकारी मिलेगी। इसके पेड वर्जन के लिए आपको 1.99 डॉलर चुकाने होंगे।

इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से Whats Tracker को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है। डाऊनलोड करने के बाद इस एप को ओपन करें। यहां आपको एप के एग्रीमेंट के लिए एग्री एंड कंटीन्यू का ऑप्शन आएगा। इस पर क्लिक कर दें।

इसके बाद लोकेशन एक्सेस का पॉप-अप आएगा उसे अलाउ कर दें। अब यहां अपना नाम और नंबर एंटर करें। नीचे दिए गए ग्रीन बटन पर टैप करें। इसके बाद आप से कुछ परमीशन मांग जाएंगी उन्हें भी अलाउ कर दें। अब आप देख पाएंगे कि कौन चोरी-चोरी आपकी प्रोफ़ाइल देख रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH