Regional

कबूतर ने बिना टिकट किया बस में सफर, कंडक्टर को नोटिस जारी

चेन्नई। तमिलनाडु स्टेट ट्रांसपॉर्ट कॉपोरेशन (TNSTC) ने अपने बस कंडक्टर के सिर्फ इसलिए नोटिस जारी कर दिया है क्योंकि बस में एक कबूतर बिना टिकट यात्रा कर रहा था। यह सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगा होगा लेकिन यह सच है।

मिली जानकारी के मुताबिक़, यह सरकारी बस गुरुवार शाम इल्लावडी से हारुर टाउन जा रही थी। जब यह हारुर टाउन के पास पहुंची तो ट्रांसपॉर्ट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने बस में मौजूद यात्रियों के टिकट जांचने शुरू किए। उसी दौरान अधिकारियों ने बस में शराब पीकर सफर कर रहे एक युवक को पकड़ा। उसके साथ एक कबूतर भी था।

अधिकारियों ने बस कंडक्टर से पूछा कि क्या उसने कबूतर को टिकट जारी किया है? बस कंडक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि जब वह व्यक्ति बस में दाखिल हुआ तो उसके साथ कबूतर नहीं था। हो सकता है ये उड़कर बस में आ गया हो। हालांकि अधिकारियों ने बस के कंडक्टर की एक न सुनी और उसके खिलाफ नोटिस जारी कर दिया। आपको बता दें कि तमिलनाडु में सरकारी बसों में पशुओं और पक्षियों के लिए भी टिकट लिए जाने का नियम है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH