Business

नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आपका सिम

नई दिल्ली। अगर आप भी मोबाइल इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर पढ़ना आपके लिए बहुत जरुरी है। केंद्र ने एक नोटिस जारी करते हुए साफ़-साफ़ कह दिया है कि अगले साल फरवरी से पहले तक सभी सिम कार्ड आधार से जुड़ जाने चाहिए। अन्‍यथा आपका मोबाइल नंबर बंद कर दिया जाएगा।

इस साल फरवरी में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को आदेश दिया था कि एक साल के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा मौजूदा और नए मोबाइल टेलिफोन कस्टमर की पहचान तय करने का इंतजाम किया जाए। कोर्ट ने आदेश दिया था कि वेरिफिकेशन के लिए यूजर्स के सिम कार्ड को उनके आधार से लिंक कर दिया जाए।

बता दें कि मोबाइल सिम वेरिफिकेशन मामले में केंद्र ने फरवरी में सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि एक साल में सभी सिम कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ दिया जाएगा। देश में 90% सिम प्री-पेड हैं, लेकिन अब ऐसा मैकेनिज्म लाया जा रहा है, जिससे इन सिम को भी आधार से जोड़ा जा सके।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH