Entertainment

भारत, नेपाल में एक साथ रिलीज होगी श्रीजीत मुखर्जी की ‘येति ओभिजान’

कोलकाता, 10 सितम्बर (आईएएनएस)| राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता श्रीजीत मुखर्जी की पहली बंगाली फिल्म ‘येति ओभिजान’ नेपाली भाषा में डब की जाएगी और यह नेपाल में उसी दिन रिलीज हो रही है, जिस दिन भारत में रिलीज हो रही है।

फिल्म 22 सितंबर को रिलीज हो रही है।

प्रोसेनजीत चटर्जी अभिनीत फिल्म नेपाल में ‘येति’ नाम से रिलीज हो रही है।

निर्माताओं ने शनिवार को अपने बयान में कहा, यह पहली टॉलीवुड फिल्म है जो पूरे नेपाल में 50 स्क्रीन पर रिलीज होगी।

फिल्म की कहानी बंगाली लेखक सुनील गंगोपाध्याय की रचना ‘पाहर चुराए आंतोंको’ से प्रेरित है।

फिल्म की शूटिंग बड़े पैमाने पर स्विट्जरलैंड में हुई है।

महानायक अमिताभ बच्चन ने फिल्म के लिंक को ट्वीट करते हुए कहा, बंगाल के सुपरस्टार प्रोसेनजीत..दिलचस्प फिल्म..जरूर देखिए।

=>
=>
loading...