International

रूस ने आईएस आतंकियों पर गिराया फादर ऑफ ऑल बम, ताकत देखकर अमेरिका भी हैरान

सीरिया। रूस की सेना ने दुर्दांत आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकियों पर फादर ऑफ ऑल बम से हमला किया है। यह हमला सीरिया के पूर्वी शहर देर अल ज़ोर में किया गया है। बताया जा रहा है कि इस हमले में आईएस के 12 आतंकी ढेर हो गए हैं।

इस बम के बारे में बताया जा रहा है कि यह अमेरिका के एमओएबी यानी ‘मदर ऑफ ऑल बम’ से चार गुना ज्यादा शक्तिशाली है। अमेरिका ने अप्रैल 2017 में अफगानिस्तान में आइएस के ठिकानों पर ‘मदर ऑफ अल बम’ गिराया था। इसमें 11 टन विस्फोटक था, जबकि रूस के बम में 44 टन विस्फोटक है। रूस के इस बम की ताकत देखकर अमेरिका भी हैरान रह गया है।

रूस के विदेश मंत्री सर्गेइ लावरोव का कहना है कि सीरियाई सरजमीं से आतंकवाद फैला रहे आतंकवादियों का खात्मा होना चाहिए। इससे पहले कि वे यहां से बचकर निकल भागे या दूसरे देशों के लिए खतरा बने। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, लावरोव ने मॉस्को में फ्रांसीसी समकक्ष जीन युवेस ली ड्रायन के साथ एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बयान दिया।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH