Science & Tech.

पृथ्वी 2015 में रही सर्वाधिक गर्म

globe-in-hand-on-fireवाशिंगटन । वैश्विक तापमान पर नजर रखने वाली अमेरिका की दो प्रमुख एजेंसियों ने साल 2015 में पृथ्वी के सर्वाधिक गर्म रहने की बात कही है। इन एजेंसियों के मुताबिक, 1880 में जब से वैश्विक तापमान का आधुनिक रिकॉर्ड रखा जा रहा है, वर्ष 2015 सर्वाधिक गर्म साल रहा।

अमेरिका के नेशनल ओशियन एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि साल 2015 में भूमि व समुद्री सतह का औसत वैश्विक तापमान 20वीं सदी के औसत से 0.90 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा, जो 2014 के पूर्व रिकॉर्ड 0.16 प्रतिशत से अधिक है। वहीं, एक अन्य स्वतंत्र विश्लेषण में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के वैज्ञानिकों ने भी पाया कि 2015 सर्वाधिक गर्म साल रहा।

=>
=>
loading...