Sports

सहवाग ने दी हिंदी दिवस की बधाई, लेकिन कर दी ये बड़ी गलती

 

नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ट्विटर पर अपनी बेबाक टिप्पणियों को लेकर अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इसको लेकर वह सोशल मीडिया पर कई बार लोगों के निशाने पर भी आए हैं। एक बार फिर सहवाग के एक ट्वीट पर लोगों ने उन्हें घेर लिया है।

दरअसल, 14 सितंबर भारत में हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर सहवाग ने भी ट्विटर पर हिंदी दिवस की बधाई दी, लेकिन सहवाग ने अपने इस ट्वीट में बहुत बड़ी गलती कर दी। सहवाग ने अपने ट्वीट में हिंदी शब्द ही गलत लिख दिया।

सहवाग ने लिखा, ‘हिन्दि हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का सरलतम स्रोत है। जो बात हिंदी में है वो किसी और में नहीं! 17 sept को हिंदी कमेंट्री!’ इस गलती पर ध्यान जाने के बाद सहवाग ने इस ट्वीट को डिलीट करने के बजाय रिप्लाई करते हुए इसे सही करते हुए ‘हिन्दी’ लिखा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH