International

अफगानिस्तान में पत्रकारों पर हुआ आत्मघाती हमला

अफगानिस्तान: हमलों का सिलसिला थमा नहीं था वहीँ राजधानी काबुल में एक आत्मघाती हमलावर ने वहां के लोकप्रिय टीवी चैनल की बस को निशाना बनाया जिसमें मौजूद सात कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। साथ ही साथ वहां से गुज़र रहे लोग भी घायल हो गए। काबुल का लोकरिया टोली टीवी चैनल ने ट्वीट के के अपने दर्शकों को बताया, “दुर्भाग्य से आज एक आतंकवादी हमले में हमने अपने सात कर्मचारी खो दिए।”

वही आतंकवाद में जाना मन नाम तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान ने पहले ही टीवी चैनल को कुंदूज़ सिटी में चल रहे संघर्ष की खबरों की कवरेज के लिए निशाना बनाने की धमकी दी थी।

अफगानिस्तान में टोलो टीवी पहला 24 घंटे का समाचार चैनल है साथ ही इसकी वेबसाइट भी है। अफगानिस्तान में यह टीवी चैनल खबरों का सबसे अछा स्रोत हैं और इस चीज़ के लिए यह चैनल पूरे देश में मशहूर है। तालिबान द्वारा दी गई धमकियों की वजह से टोलो टीवी ने हाल ही में कुछ महीने पहले अपने सुरक्षा इंतज़ाम को सख्त किया था। राष्ट्रपति अशरफ गनी ने ट्वीट करते हुए इस हमले की निंदा की और इसे कायरता देते हुए बर्बर हमला बताया।

=>
=>
loading...