International

जापान हटाएगा ईरान पर लगे प्रतिबंध

1015340998टोक्यो। जापान के विदेश मंत्री फूमियो किशिदा ने शुक्रवार को ईरान पर लगे प्रतिबंधों को हटाने की घोषणा की है। उन्होंने आगे बताया कि अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) द्वारा इसकी पुष्टि के बाद जाापन ने इन प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। ईरान ने पिछले साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थाई सदस्यों (अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, फ्रांस, चीन) तथा जर्मनी के साथ हुए समझौते के तहत किए गए उपायों को लागू करने की दिशा में कदम उठाए हैं।

किशिदा ने बताया कि जापान ईरान के साथ अपने संबंधों को बढ़ावा देगा और दोनों देशों के बीच निवेश संबंधी समझौते पर जल्द ही हस्ताक्षर किए जाएंगे। मंत्री का यह बयान शुक्रवार को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद आया है, जिसमें जापान सरकार ने ईरान के तेल एवं गैस क्षेत्र पर लगे प्रतिबंधों को हटाने पर सहमति जताई। गौरतलब है कि कुछ यूरोपीय देश और अमेरिका भी उपर्युक्त आधार पर ईरान के खिलाफ लगे प्रतिबंध हटा चुके हैं।

=>
=>
loading...