National

झारखंड के सभी जिलों में साइबर पुलिस थाने स्थापित होंगे

रांची, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| साइबर अपराध के बढ़ते खतरों से लड़ने के लिए झारखंड पुलिस ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य के सभी 24 जिलों में साइबर पुलिस थाने स्थापित करेगी। पुलिस महानिदेशक डी.के. पांडेय ने संवाददाताओं से कहा,साइबर अपराध से निपटने के लिए राज्य के सभी 24 जिलों में साइबर पुलिस थाने स्थापित किए जाएंगे। पहले चरण में ऐसे सात पुलिस थानों की स्थापना की जाएगी, जहां साइबर अपराध लगातार हो रहे हैं।

पांडेय ने कहा कि राज्य में 357 लोगों को साइबर अपराधों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

उन्होंने लोगों से साइबर अपराधियों के प्रति सतर्क रहने और युवाओं को साइबर अपराधों में शामिल होने से रोकने के लिए कदम उठाने पर जोर दिया।

नक्सलियों के बारे में पांडेय ने कहा कि राज्य में हिंसा से संबंधित घटनाओं में 40 प्रतिशत तक की कमी आई है। उन्होंने नक्सलियों से भी हिंसा छोड़ने की अपील की।

=>
=>
loading...