International

इराक : अनबर पर नियंत्रण के लिए हमले शुरू

बगदाद, 19 सितम्बर (आईएएनएस)| इराकी सेना ने अनबर प्रांत के दो इलाकों को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से मुक्त कराने के लिए मंगलवार को नए सिरे से हमले शुरू किए हैं। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, एक सैन्य अधिकारी ने कहा कि सीरियाई सीमा के पास स्थित रेहाना और अनाह कस्बों पर वर्ष 2014 में आईएस ने कब्जे कर लिए थे।

इराकी सेना ने खनिज संपन्न व रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पश्चिमी शहर अक्षत को मुक्त कराने के तीन दिन बाद यह अभियान शुरू किया है।

उल्लेखनीय है कि अगस्त में, इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी ने मोसुल के पश्चिमी तेल अफार में आतंकी समूह पर जीत की घोषणा की थी।

आईएस का अब भी पश्चिमी प्रांत अनबर पर नियंत्रण है।

=>
=>
loading...