National

योगी ने बांके बिहारी के दर्शन किए

मथुरा, 19 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ मंगलवार को पहली बार कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे, और उन्होंने बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन किए।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी का हेलिकॉप्टर सुबह लगभग 10.30 बजे वृंदावन में 100 शय्या अस्पताल के पास बने हैलीपेड पर उतरा। यहां से वह कार में सवार होकर सीधे बांके बिहारी मंदिर के लिए रवाना हुए।

सूत्र ने कहा कि योगी ने मंदिर में बांके बिहारी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया। यहां लगभग 20 मिनट रुकने के बाद मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्मस्थली फरह के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

=>
=>
loading...