Sports

बैडमिंटन : जापान ओपन के युगल वर्गो में भारत के लिए मिला-जुला दिन

टोक्यो, 20 सितम्बर (आईएएनएस)| जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार को भारत के लिए युगल वर्गो में खेले गए मुकाबलों के परिणाम मिले-जुले रहे।

मिश्रित युगल वर्ग में जहां एक ओर प्रणव जैरी चोपड़ा-एन. सिक्की रेड्डी और सात्विक साईराज रंकीरेड्डी-अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश किया है, वहीं पुरुष युगल वर्ग में मनु अत्री और बी. सुमिथ रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।

प्रणव-सिक्की की जोड़ी ने पहले दौर में खेले गए मैच में जापान की तोमोया ताकाशीना और रिए इटोह की जोड़ी को 21-19, 17-21, 21-15 से मात दी।

इसके अलावा, इसी वर्ग में सात्विक और पोनप्पा की जोड़ी ने थाईलैंड के टिन इसरीयानेत और पाचारपापुन चोचुवोंग की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-13 से मात दी।

मनु और सुमिथ की जोड़ी को पुरुष युगल वर्ग में चीनी ताईपे की ली झे हुवेई और ली यांग की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-18, 21-15 से हराया।

=>
=>
loading...