Sports

न्यूजीलैंड की महिला युवा क्रिकेट खिलाड़ी को मिला सेंट्रल कांट्रेक्ट

वेलिंग्टन, 21 सितम्बर (आईएएनएस)| स्पिन गेंदबाज एमीलिया केर गुरुवार को पूर्ण रूप से सेंट्रल कांट्रेक्ट हासिल करने वाली न्यूजीलैंड की सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गई हैं। एमीलिया अभी केवल 16 साल की हैं।

एमीलिया के अलावा, स्पिन गेंदबाज मैडी ग्रीन को भी पहली बार सैंट्रल कांट्रेक्ट मिला है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने कहा, एक किशोर खिलाड़ी सेंट्रल कांट्रेक्ट हासिल करने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बन गईं और ऑकलैंड की मैडी के भी 15 खिलाड़ियों की सूची में जगह मिली है।

एमीलिया ने कहा, मैं हमेशा से पेशेवर क्रिकेट खिलाड़ी बनना चाहती थी और व्हाइट फर्न्स के लिए खेलना चाहती थी। मैं अपने भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले साल नवम्बर में एमीलिया ने पदार्पण किया था और वह तब से नियमित रूप से न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा रही हैं।

एमीलिया ने आईसीसी महिला विश्व कप में 10 विकेट भी लिए थे।

=>
=>
loading...