Business

अमेरिकी डॉलर मिले-जुले रुख के साथ बंद

न्यूयॉर्क, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| आर्थिक आंकड़ों को लेकर जारी रिपोर्टों के बीच अमेरिकी डॉलर में अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले मिला-जुला रुख रहा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में गुरुवार को यूरो बीते सत्र के 1.1895 डॉलर के मुकाबले 1.1931 डॉलर रहा। ब्रिटिश पाउंड 1.3485 डॉलर के मुकाबले 1.3573 डॉलर रहा।

आस्ट्रेलियाई डॉलर बीते सत्र में 0.8016 डॉलर के मुकाबले बढ़कर 0.7930 डॉलर रहा।

फिलाडेलफिया फेडरल रिजर्व बिजनेस आउटलुक सर्वेक्षण के मुताबिक, सितंबर में क्षेत्रीय विनिर्माण में सुधार हुआ है। इस माह विनिर्माण गतिविधियां पांच अंक बढ़कर 23.8 रही हैं।

=>
=>
loading...