Business

निसान इंडिया ने एनसीआर में स्थापित किए 4 नए कस्टमर टचप्वाइंट

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| निसान इंडिया ने दिल्ली-एनसीआर में अपने चार नए कस्टमर टचप्वाइंट्स की शुरुआत की है। यूनिटी निसान दिल्ली में करोलबाग में है और इसकी वर्कशॉप वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में है जबकि क्रेसेंट निसान को सैक्टर 14, गुरुग्राम में खोला गया है और इसकी वर्कशॉप एचएसआईआईडीसी इंडस्ट्रियल एस्टेट, गुरुग्राम में है। देशभर में अपने कस्टमर टचप्वाइंट बढ़ाने की पहल के बारे में निसान मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण मल्होत्रा ने कहा, दिल्ली-एनसीआर का क्षेत्र निसान और दैटसन दोनों के लिए महत्वपूर्ण बाजार है। हम अपने ग्राहकों के लिए शानदार सेल्स एवं सर्विस सुविधाएं उपलब्ध कराना जारी रखेंगे।

दैटसन के एक्सक्लुसिव शोरूम यूनिटी निसान में फिलहाल चार दैटसन कारें प्रदर्शित की गई हैं। उधर, गुरुग्राम स्थित क्रेसेंट निसान 2500 वर्ग फुट क्षेत्रफल में खुली सुविधा है और इसके डिसप्ले क्षेत्र में निसान और दैटसन की छह कारों को प्रदर्शित किया जा सकता है ताकि ग्राहक यहां आकर उन्हें देख सकें और उनका अनुभव हासिल कर सकें।

निसान इंडिया के पास 278 टचप्वाइंट्स का नेटवर्क है जो देशभर के 174 शहरों में फैला है और यहां निसान एवं दैटसन वाहनों को उपलब्ध कराया गया है। अब इन दो नई डीलरशिप तथा वर्कशॉप के उद्घाटन के साथ, दिल्ली-एनसीआर में निसान के कस्टमर टचप्वाइंट्स की संख्या 17 हो गई है।

=>
=>
loading...