International

ईरान ने नए बैलिस्टिक मिसाइल प्रदर्शित किए

तेहरान, 22 सितम्बर (आईएएनएस)| ईरान ने शुक्रवार को रक्षा सप्ताह की शुरुआत में आयोजित सैन्य परेड के दौरान लंबी दूरी के अपने नए बैलिस्टिक मिसाइल का प्रदर्शन किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, राष्ट्रपति हसन रूहानी और शीर्ष सैन्य अधिकारियों की उपस्थिति में परेड के दौरान ‘खुर्रमशहर’ मिसाइल को प्रदर्शित किया गया।

इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स(आईआरजीसी) के एयरोस्पेस डिवीजन के शीर्ष कमांडर बिग्रेडियर जनरल आमिर अली हाजीजादेह ने बताया, 2000 किलोमीटर मारक क्षमता वाली इस बैलिस्टिक मिसाइल में कई मुखास्त्र को ले जाने की क्षमता है।

उन्होंने कहा, अन्य ईरानी मिसाइलों के मुकाबले यह आकार में छोटा है और अधिक सामरिक है। निकट भविष्य में इसे इस्तेमाल में लाया जाएगा।

ईरानी सशस्त्र बलों ने शुक्रवार को इराक के साथ 1980-88 के दौरान हुए युद्ध की याद में परेड आयोजित किया था, जिसमें ईरान ने अपने मजबूत सैन्य क्षमता का प्रदर्शन किया।

परेड में आईआरजीसी और वॉलिंटियर मिलीशिया बासीज फोर्स ने भाग लिया।

ईरान ने इस दौरान घरेलू स्तर पर निर्मित अन्य अत्याधुनिक मिसाइलों का प्रदर्शन किया, जिसमें कुछ की क्षमता 1300 किलोमीटर से 2000 किलोमीटर तक मार करने की बताई जा रही है।

=>
=>
loading...