National

उप्र: महिला सिपाही से अवैध संबंध में निरीक्षक निलंबित

हमीरपुर, 23 सितम्बर (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) में तैनात निरीक्षक को विभागीय महिला सिपाही के साथ अवैध संबंधों की वजह से शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। हमीरपुर के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी. ने बताया, स्थानीय अभिसूचना इकाई ( लोकल इंटेलीजेंस यूनिट) में तैनात महिला सिपाही के पति की शिकायत पर इंटेलीजेंस इलाहाबाद के एसपी रंजीत सिन्हा ने निरीक्षक सुनील पटेल को निलंबित कर दिया और महिला सिपाही को गोंड़ा स्थानांतरित कर मामले की जांच डिप्टी एसपी को सौंप दी।

उन्होंने बताया कि महिला सिपाही के पति ने दोनों की आपत्तिजनक स्थिति का वीडियो भी अपनी शिकायत के साथ विभागीय उच्चाधिकारियों को प्रेषित किया था, जिस पर संज्ञान लेते हुए विभागीय एसपी ने यह कार्रवाई की।

=>
=>
loading...