National

दिल्ली : यमुना संरक्षण के लिए 44 करोड़ की सीवेज लाइन की योजना

नई दिल्ली, 24 सितम्बर (आईएएनएस)| यमुना का संरक्षण करने और उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के निवासियों को राहत प्रदान करने के मकसद के साथ दिल्ली सरकार ने 44 करोड़ रुपये की सीवेज लाइन बिछाने की योजना बनाई है।

इस परियोजना की आधारशिला रविवार शाम को दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष दिनेश मोहनिया और स्थानीय विधायक संजीव झा के द्वारा रखी जाएगी।

इस परियोजना से बुराड़ी में रहने वाले लोगों को लाभ होगा क्योंकि इस इलाके के कई मोहल्लों में जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है और सीवर का गंदा पानी सीधे यमुना नदी में गिरता है।

बुराड़ी में 75 किलोमंीटर लंबी सीवेज लाइन को बिछाने का काम 30 महीनों में पूरा हो जाने की संभावना है।

=>
=>
loading...