LifestyleNational

भारतीय फैशन उद्योग वितरण नेटवर्क पर काम करे : सुनीत वर्मा

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| फैशन उद्योग में लगभग तीन दशकों से काम कर रहे अनुभवी फैशन डिजाइनर सुनीत वर्मा कहते हैं कि भारतीयों को बेहतर वितरण नेटवर्क और बेहतर खुदरा क्षेत्र के निर्माण पर काम करने की जरूरत है।

सुनीत जल्द ही एनडीटीवी गुट टाइम्स चैनल के शो ‘माइ येलो टेबल सीजन 3’ में शेफ कुणाल कपूर के साथ नजर आएंगे। यह 30 सितंबर से शुरू होगा।

देश में फैशन वीक और फैशन शो की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी हुई है, लेकिन क्या गुणवत्ता में सुधार हुआ है?

सुनीत ने आईएएनएस को बताया, मैं इस बात से सहमत हूं कि हमारे यहां बहुत सारे फैशन वीक और शो होते हैं। निश्चित रूप से इससे कुछ अच्छा काम सामने आ रहा है, लेकिन हमें न केवल डिजाइन बल्कि वितरण, खुदरा, रसद की ओर एक लंबा रास्ता तय करना है।

भारतीय फैशन उद्योग के संदर्भ में आम आदमी के मिथकों के बारे में बात करते हुए सुनीत ने कहा कि कई लोग फैशन को शो, मॉडल और पार्टियों के रूप में मनोरंजन व्यवसाय समझते हैं।

उन्होंने कहा, यह बिलकुल भी सही नहीं है।

=>
=>
loading...