Regional

बिहार : पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या

murderजमुई | बिहार के जमुई जिले में खैरा प्रखंड की एक पंचायत के पूर्व सरपंच की नक्सलयों ने गला रेत कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम नक्सलियों ने पूर्व मुखिया को ताराटाड़ गांव से अगवा कर लिया था। पुलिस के अनुसार, हरनी पंचायत के पूर्व सरपंच दिनेश तांती शुक्रवार की शाम ताराटांड़ गए थे, जहां से नक्सलियों ने इन्हें अगवा कर लिया, जिसके बाद नक्सलियों ने देर रात पूर्व सरपंच की गला रेतकर हत्या कर दी तथा शव को ताराटाड़ जंगल में फेंक दिया।

पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को ताराटांड़ जंगल से पूर्व सरपंच का शव बरामद किया। घटनास्थल से पुलिस को एक पर्चा भी मिला, जिसमें नक्सलियों ने तांती पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए घटना को अंजाम देने की बात कही है। जमुई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गई है तथा पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।

=>
=>
loading...