दमिश्क । रूस के युद्ध विमानों ने शुक्रवार को तुर्की से सीरिया में प्रवेश कर रहे काफिले और बाब अल-हवा सीमा के पास हथियारों के जखीरों पर हमले किए। रूस ने तुर्की से सीरिया में प्रवेश कर रहे विद्रोहियों के हथियारों के जखीरों पर हवाई हमले किए। सीरिया की सेना भी तुर्की की सीमा के पास आतंकवादी संगठनों को निशाना बना रही है।
रूस के युद्धविमानों ने बाब अल-हवा के पास विद्रोहियों की बटालियन पर भी हमला किया, जिसमें कई आतंकवादी ढेर हो गए। सीरिया पहुंच रहे हथियारों के काफिलों पर रूस का यह पहला हवाई हमला नहीं है। 2015 में विशेष रूप से 24 नवंबर को तुर्की वायुसेना द्वारा रूस के विमान को मार गिराए जाने के बाद रूस ने तुर्की समर्थित विद्रोहियों के ठिकानों पर हवाई हमले तेज कर दिए हैं। रूस ने सीरिया के डेर अल-जोर के कई क्षेत्रों में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के ठिकानों पर भी हमले किए हैं।