Sports

सेपांग सर्किट में बेहद मुश्किल होगी एफ-1 रेस : अलोंसो

कुआलालम्पुर, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| मैक्लारेन होंडा के स्पेनिश चालक फर्नादो अलोंसो ने कहा कि आगामी फॉर्मूला-1 रेस मलेशिया ग्रांप्री में प्रतिस्पर्धा बेहद मुश्किल होगी।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, दो बार फॉर्मूला-1 जीत चुके अलोंसो ने कहा कि इस रेस का आयोजन सेपांग सर्किट पर होगा और इस सर्किट पर तेजी और ताकत दोनों की परीक्षा होती है।

अलोंसो ने कहा, सेपांग में इस रेस में जीत हासिल कर पाना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि इसमें एक चालक की तेजी और ताकत दोनों की परीक्षा होता है। देखते हैं कि हम कितना आगे निकल पाते हैं।

उन्होंने इस ओर भी इशारा किया किया कि वह इस रेस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। इससे पहले सिंगापुर ग्रांप्री. में कार के इंजन में खराबी के कारण अलोंसो को आधे में ही रेस को छोड़ना पड़ा था।

अलोंसो ने कहा, निश्चित तौर पर जो हुआ, वह निराशाजनक था और मेरे लिए इस निराशा को छुपा पाना बेहद मुश्किल था।

अलोंसो ने कहा कि वह फॉर्मूला-1 चैम्पियनशिप में बाकी बची रेसों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

=>
=>
loading...