National

अभियोजन पक्ष ने अभिनेता दिलीप के खिलाफ और सबूत सौंपे

कोच्चि, 26 सितम्बर (आईएएनएस)| एक अभिनेत्री का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार मलयालम अभिनेता दिलीप के खिलाफ अभियोजन पक्ष ने केरल उच्च न्यायालय में और सबूत सौंपे हैं।

अदालत में दिलीप की जमानत याचिका पर सुनवाई चल रही है।

यह उच्च न्यायालय में दिलीप की तीसरी और कुल मिलाकर पांचवीं जमानत याचिका है। इससे पहले उनकी चार याचिकाओं को उच्च न्यायालय और निचली अदालतों द्वारा नामंजूर किया जा चुका है।

दिलीप के वकील का कहना है कि पुलिस यह पूरी जांच मामले के प्रमुख आरोपी पलसर सनी के बयानों के आधार पर कर रही है और ‘ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वह (सनी) पुलिस जांच दल के लिए भगवान के समान है।’

दिलीप के वकील ने उन्हें जमानत देने की पुरजोर मांग की है। अभियोजन पक्ष की बहस बुधवार को समाप्त होगी।

दिलीप को अभिनेत्री के अपहरण की साजिश में संलिप्तता के आरोप में 10 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था।

अभिनेत्री का फरवरी में उस समय अपहरण किया गया था, जब वह त्रिशूर से कोच्चि जा रही थी।

उसे दो घंटे तक एक वाहन में घुमाने के बाद कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके बाद अभिनेता-निर्देशक लाल के घर के पास फेंक दिया गया, जहां से पुलिस को सूचना मिली थी।

मामले के प्रमुख आरोपी पलसर सनी और उसके साथियों को एक सप्ताह बाद गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को इसमें साजिश की गंध आई, जिसके बाद मामले में दिलीप को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

=>
=>
loading...