Business

एयरटेल, हुआवेई में मैसिव एमआईएमओ के लिए करार

नई दिल्ली, 27 सितम्बर (आईएएनएस)| हुआवेई टेलीकम्युनिकेशन इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने एयरटेल के मैसिव एमआईएमओ की तैनाती के लिए भारती एयरटेल से गठजोड़ किया है। एमआईएमओ 5जी के प्रसार के लिए भारत के रोडमैप का अनिवार्य हिस्सा है। कंपनी ने कहा कि मैसिव एमआईएमओ समाधान से स्पेक्ट्रम की क्षमता पांच-सात गुना बढ़ सकती है। इससे कवरेज व उपभोक्ता का दायरा बढ़ सकता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा, जैसा कि भारत डिजिटल हो रहा है, यहां मोबाइल एप्लीकेशन के लिए तेज नेटवर्क की स्पीड की मांग में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। मैसिव एमआईएमओ स्पेक्ट्रम की क्षमता बढ़ाने की बेहतरीन प्रौद्योगिकी है और यह हुआवेई के 4.5जी/5जी क्रांति के लिए महत्वपूर्ण समाधानों में से एक है।

भारती एयरटेल के नेटवर्क निदेशक अभय सावरगांवकर ने कहा, हमने अपनी नवीनतम उन्नत प्रौद्योगिकी- मैसिव एमआईएमओ की तैनाती के लिए हुआवेई के साथ भागीदारी की है। यह 5जी की तरफ पहला कदम है।

=>
=>
loading...