International

चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल है लाभकारी

liow_tiong_lai_16042015_620_414_100सुबंग (मलेशिया), 16 दिसम्बर । मलेशिया के परिवहन मंत्री लियो तियोंग लाई ने यहां मंगलवार को कहा कि चीन की ‘बेल्ट एंड रोड’ पहल कई देशों विशेषकर आसियान देशों के लिए नए अवसर मुहैया करा रही है। उन्होंने कहा कि मलेशिया इस पहल का अतुलनीय लाभ ले रहा है। मलेशिया की पोर्ट क्लांग अथॉरिटी ने यहां ‘मलेशिया 21वीं सदी के समुद्री सिल्क रोड को संपूर्णतया अपना रहा’ थीम पर एक गोष्ठी का आयोजन किया। इसका उद्देश्य चीन की बेल्ट एंड रोड पहल से उत्पन्न हुए मौकों या अवसरों पर रोशनी डालना था।

लियो ने अपने शुरुआती संबोधन में कहा कि चीन की बेल्ट एंड रोड पहल देशों के बीच समन्वय एवं सहयोग पर ध्यान केंद्रित करने वाली एक विकास की रणनीति एवं ढांचा है।

उन्होंने कहा, “मलेशिया की सरकार का मानना है कि नया समुद्री सिल्ड रोड एवं ट्रांस-एशियन रेलवे अर्थव्यवस्था के विस्तार में महत्वपूर्ण होगा और कई देशों विशेषकर आसियान देशों के लिए नए अवसर पेश करेगा।”

=>
=>
loading...