Business

शेयर बाजार : एफएंडओ परिपक्वता से बाजार में उतार-चढ़ाव संभव

The Bombay Stock Exchange (BSE) building is seen in India's financial capital Mumbai May 22, 2006. Indian shares pulled back from a 10-percent fall on Monday to end about 4 percent down at their lowest in nearly three months, in a volatile session which saw trade suspended for an hour to halt panic. REUTERS/Punit Paranjpe

The Bombay Stock Exchange (BSE) building is seen in India's financial capital Mumbai May 22, 2006. Indian shares pulled back from a 10-percent fall on Monday to end about 4 percent down at their lowest in nearly three months, in a volatile session which saw trade suspended for an hour to halt panic. REUTERS/Punit Paranjpe

मुंबई। देश के शेयर बाजारों में अगले सप्ताह वायदा एवं विकल्प (एफएंडओ) सौदों की परिपक्वता के कारण उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है। इस महीने का एफएंडओ सौदा गुरुवार 28 जनवरी को परिपक्व हो रहा है। मंगलवार (26 जनवरी) को गणतंत्र दिवस के अवसर पर बाजार बंद रहेगा। इसके साथ ही तीसरी तिमाही के लिए जारी होने वाले कंपनी के परिणामों, वैश्विक संकेतों, विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) और घरेलू संस्थागत निवेश (डीआईआई) के आंकड़ों तथा डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल व तेल की कीमतों पर निवेशकों की नजर बनी रहेगी।

तीसरी तिमाही के लिए कंपनियों के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। परिणाम आने का दौर फरवरी के मध्य तक जारी रहेगा। सोमवार को एचडीएफसी बैंक, बुधवार को एचडीएफसी और आईडीएफसी बैंक, गुरुवार को भारती एयरटेल, शुक्रवार को यस बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और जेएसडब्ल्यू स्टील और शनिवार को आईडीएफसी अपने-अपने परिणाम की घोषणा करेंगे। वैश्विक अर्थव्यवस्था में आगामी मंगलवार और बुधवार को अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति निर्मात्री समिति फेडरल ओपेन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) दो दिवसीय बैठक में प्रमुख ब्याज दर पर फैसला लेगी। आगामी गुरुवार और शुक्रवार को जापान के केंद्रीय बैंक ‘बैंक ऑफ जापान’ की दो दिवसीय मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक होगी।

=>
=>
loading...