National

भारत, अफगानिस्तान ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

नई दिल्ली, 28 सितंबर (आईएएनएस)| भारत और अफगानिस्तान ने यहां गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अब्दुल्ला अब्दुल्ला के बीच बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर कहा, अपने करीबी पड़ोसी के साथ सामरिक भागीदारी का सुदृढ़ीकरण।

भारत युद्धग्रस्त अफगानिस्तान को सहायता पहुंचाने वाला प्रमुख देश है।

अब्दुल्ला के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, भारत, अफगानिस्तान सरकार और लोगों के साथ उनके शांति, स्थिरता, समृद्धि, एकता और बहुलता लाने के प्रयास में सहयोग दे रहा है।

=>
=>
loading...