Uncategorized

उप्र : हिंदी पखवाड़ा के विजेताओं को सेना ने किया सम्मानित

लखनऊ, 29 सितंबर (आईएएनएस/आईपीएन)। मध्यकमान की लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज में हिंदी पखवाड़े के समापन पर पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

मेजर लेशराम ज्योतिन सिंह, अशोक चक्र सभागृह में इस समारोह में अंतर-बटालियन विविध प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर एवं केंद्र एवं कॉलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले. जनरल राजवीर सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। उन्होंने इस दौरान विजेताओं के कौशल एवं प्रतिभा की सराहना करते हुए सभी का आह्वान किया कि वे राजभाषा का अधिकाधिक उपयोग करें।

मध्य कमान की जनसंपर्क अधिकारी गार्गी मलिक सिन्हा ने बताया कि हिंदी पखवाड़े के दौरान अंतर-बटालियन प्रतियोगिताओं में कविता गायन, वाद-विवाद, हिंदी टंकण, लघु नाटिका, सुलेख एवं निबंध जैसी विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया।

इन प्रतियोगिताओं के आयोजन का उद्देश्य हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार व प्रयोग को प्रोत्साहित करना तथा प्रशिक्षुओं एवं अन्य रैंकों के कर्मियों के बौद्धिक स्तर को बढ़ाना था।

=>
=>
loading...