Sports

आस्ट्रेलियन ओपन : पेस, बोपन्ना मिश्रित युगल के दूसरे दौर में

11_11_2012-bhubop11मेलबर्न | भारतीय टेनिस दिग्गज महेश भूपति और रोहन बोपन्ना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत हासिल करते हुए रविवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के मिश्रित युगल मुकाबलों के दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे हैं। मौजूदा चैम्पियन पेस और स्विस स्टार मार्टिना हिंगिस ने रूस की अनास्तासिया पाब्लूचेंकोवा और ब्रिटेन की डोमिनिक इंगलोग को एक घंटे नौै मिनट में 6-3, 7-5 से हराया। अगले दौर में पेस और मार्टिना का सामना अमेरिका की स्लोएन स्टीफेंस और स्विट्जरलैंड के जून जूलियन रोजर के साथ भिड़ेंगे।

दूसरी ओर, बोपन्ना ने अपने चीनी ताइपे के जोड़ीदार युंग जान चान के साथ खेलते हुए पहले दौर में स्थानीय खिलाड़ी किम्बर्ले बिरेल और जॉन मिलमैन को 7-5, 6-1 से पराजित किया। यह मैच 48 मिनट चला। पुरुष युगल में हालांकि बोपन्ना को हार मिली। बोपन्ना और उनेक रोमानियाई जोड़ीदार फ्लोरिन मार्गिआ को फिलिपींस के ट्रीट ह्वे और बेलारूस के मैक्स मिर्नी के हाथों 4-6, 3-6 से हार मिली।

=>
=>
loading...