Sports

टीम में सेलेक्ट नहीं होने पर क्रिकेटर ने बीच मैदान पर खुद को लगाईं आग

लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक क्रिकेट खिलाड़ी ने टीम में सेलेक्ट नहीं होने पर बीच मैदान पर ही खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग को बुझा दिया। फिलहाल क्रिकेटर की हालत ठीक है।

क्रिकेटर गुलाम हैदर अब्बास ने बताया कि चयनकर्ता उसे टीम में लेने के लिए रिश्वत की मांग कर रहे थे। उसने बताया कि टीम में सेलेक्ट होने के लिए उसका प्रदर्शन बाकी खिलाड़ियों से अच्छा था लेकिन रिश्वत न देने के चलते उसे चयन प्रक्रिया में बार-बार खारिज कर दिया जा रहा था।

इन सबसे तंग आकर अब्बास ने लाहौर सिटी क्रिकेट असोसिएशन (एलसीसीए) मैदान में चल रहे एक मैच के दौरान अपने बदन पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। हालांकि वहां मौजूद अधिकारियों ने तुरंत आग को बुझा दिया।

अब्बास ने चेताया कि यदि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उसकी अर्जी नहीं सुनी तो वह गद्दाफी स्टेडियम के मुख्य गेट पर आत्मदाह कर लेगा।उसने कहा कि यदि वह खुदकुशी कर लेता है तो एलसीसीए के प्रमुख को इसका जिम्मेदार माना जाना चाहिए क्योंकि वे प्रतिभा के आधार पर खिलाड़ियों का चयन नहीं कर रहे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH