Sports

विश्व कप क्वालीफायर के लिए पिनिला को चिली टीम का बुलावा

सैंटियागो (चिली), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)| इक्वाडोर और ब्राजील के खिलाफ खेले जाने वाले विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए चिली की राष्ट्रीय टीम में मॉरिसियो पिनिला को शामिल किया गया है। पिनिला वर्तमान में युनिवर्सिदाद दे चिली क्लब का फारवर्ड के रूप में प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 33 वर्षीय खिलाड़ी पिनिला ने एक साल पहले किसी मैच में चिली की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।

राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी द्वारा नौ स्थानीय खिलाड़ियों को विश्व कप क्वालीफायर मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया है और पिनिला उनमें से एक हैं।

इससे पहले, पिछले माह 19 खिलाड़ियों की प्रारंभिक सूची कोच द्वारा जारी की गई थी और अब इसमें नौ स्थानीय खिलाड़ियों के शामिल किया गया है।

अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए अपने करियर में अब तक कुल 45 मैच खेलने वाले पिनिला ने युनिवर्सिदाद क्लब के लिए पिछले चार मैचों में पांच गोल दागे हैं।

कोपा अमेरिका की विजेता चिली वर्तमान में कोनमेबोल- में 10 देशों की सूची में छठे स्थान पर है।

अगले साल रूस में होने वाले विश्व कप में प्रवेश की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए चिली को अपने दो क्वालीफायर मैचों में हार हाल में जीत हासिल करनी होगी।

चिली का सामना पांच अक्टूबर को इक्वाडोर से और पांच दिन बाद ब्राजील से होगा।

=>
=>
loading...